गोड़ापर गांव के बधार में पुलिस ने की छापेमारी आठ मोबाइल व डेटा शीट बरामद फोटो कैप्शन – प्रेसवार्ता करते पुलिस, गिरफ्तार साइबर अपराधी प्रतिनिधि, वारिसलीगंज. स्थानीय थाना की पुलिस ने बुधवार को ठगी के धंधे में लिप्त छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को किसी ने सूचना दी कि पैंगरी पंचायत स्थित गोड़ापर गांव के बधार के बगीचे में कुछ साइबर अपराधी ठगी के धंधे में लिप्त हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि, कई साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र की पैंगरी पंचायत के गोड़ापर गांव निवासी क्रमशः प्रमोद पंडित के पुत्र रौशन कुमार, कैशलेस प्रसाद के पुत्र दिवाकर कुमार, अशोक प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार, स्व. सतेंद्र प्रसाद के पुत्र छोटू कुमार, जहानाबाद जिले के सकुराबाद थाना क्षेत्र स्थित ससंवा गांव निवासी गोपाल कुमार पांडेय के पुत्र युवराज कुमार व नालंदा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र स्थित अस्थाना गांव निवासी श्रवण कुमार के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों के पास से कीमती आठ एंड्रॉयड मोबाइल, चार कीपैड मोबाइल व 10 फर्जी डेटा शीट जब्त हुई है. लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने बताया कि बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर कई भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. साथ्न्य ही अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है. इस मामले में पुलिस के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें