नवादा न्यूज : एक बोतल शराब के साथ एक युवक भी धराया
प्रतिनिधि, रजौली.
वहीं, कृष्णा रथ बस संख्या जेएच 05 एटी 8675 पर सवार एक युवक के पास से 750 एमएल ब्लेंडर्स प्राइड नामक शराब की एक बोतल बरामद हुई. गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिले के लखनौर गांव निवासी बच्चू नारायण झा के पुत्र अवकाश कुमार के रूप में हुई है. जब्त शराब एवं गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही बताया कि दोनों आरोपितों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मौके पर उत्पाद बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है