गोविंदपुर में कल निकलेगी सामाजिक न्याय पदयात्रा

सामाजिक न्याय पदयात्रा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा.

By VISHAL KUMAR | June 24, 2025 6:32 PM
an image

नवादा कार्यालय.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बैनर तले डॉ केपी सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में 26 जून को सामाजिक न्याय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. सामाजिक न्याय पदयात्रा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. जोगाचक कौआकोल से चलकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए रानी बाजार से सूर्य मंदिर तक सामाजिक न्याय पदयात्रा होगी. सामाजिक न्याय पदयात्रा के दौरान माई बहन मान योजना संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मो शाहिद एवं यूपी के युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह नवादा को-ऑर्डिनेटर अजय सिंह सैंठवार, कांग्रेस के भावी प्रत्याशी डॉ केपी सिंह चंद्रवंशी अपने हजारों समर्थकों के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे. डॉ केपी सिंह ने गोविंदपुर विधानसभा की तमाम जनता से आग्रह किया है कि इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में शामिल होकर सामाजिक न्याय पदयात्रा को सफल बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version