Bihar Crime: दामाद ने ससुर को ही कर लिया किडनैप, कर रहा था यह मांग, जानें पूरा मामला

Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले में मांग न माने जाने पर दामाद ने ससुर को अगवा कर लिया. पुलिस ने इस मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

By Paritosh Shahi | February 15, 2025 3:58 PM
an image

Bihar Crime: नवादा जिले में पारिवारिक विवाद में एक दामाद ने ससुर को किडनैप कर लिया. दामाद उदय साहू ने स्टेशन रोड से अपने ससुर को दिनदहाड़े मंदिर से अगवा कर लिया. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक उदय कुछ लोगों के साथ एक गाड़ी में आया और अपने ससुर संजीत कुमार को जबरदस्ती उसमें बिठाकर ले गया. इस घटना के बाद संजीत कुमार के परिवार वाले काफी डरे हुए हैं.

जानें मामला

उदय साहू की शादी 11 मई 2022 को संजीत कुमार की बेटी बबली कुमारी से हुई थी. उदय कोलकाता में रेलवे विभाग में कार्यरत है. उदय अपनी पत्नी बबली के साथ नहीं रहना चाहता था इसलिए तलाक की मांग कर रहा था. उसकी पत्नी के परिवार वाले उदय की मांग मांगने को तैयार नहीं थे. 14 फरवरी (शुक्रवार) को इस मामले की सुनवाई हुई. उदय ने इस दौरान तीन सप्ताह का वक्त मांगा. इसके बाद उदय ने कुछ प्लानिंग की और शनिवार को जब उसके ससुर संजीत कुमार मंदिर में पूजा कर रहे थे तो अपने कुछ लोगों के साथ आकर अपने ससुर को जबरन उठा लिया.

फ़िलहाल दंपति के बीच तलाक की प्रक्रिया पर भी बातचीत चल रही है. शादी होने के एक साल तक सब कुछ सही था लेकिन इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे मामला इतना बिगड़ गया कि अब तलाक तक की नौबत आ गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

वर्तमान में उदय और बबली के बीच तलाक को लेकर बातचीत चल रही है, जिसके लिए कोर्ट से तीन हफ्ते का समय लिया गया है. उदय और बबली के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. हमारी टीम सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: टॉप-10 लिस्ट में शामिल कुख्यात हुआ गिरफ्तार, दियारा में फैला था आतंक

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version