अनुमंडलीय अस्पताल को मिले 20 नये बेड व ओटी टेबल

नये बेडों पर घायल मरीजों को उठने व बैठने में होगी सहूलियत

By KR MANISH DEV | July 1, 2025 5:26 PM
an image

नये बेडों पर घायल मरीजों को उठने व बैठने में होगी सहूलियत

प्रतिनिधि, रजौली.

अभी भी बुनियादी सुविधाओं की कमी

नये उपकरणों के आगमन से अस्पताल की भौतिक सुविधाएं बेहतर होंगी. पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह समाजसेवी रंजीत सिंह ने अस्पताल में कुछ आधारभूत कमियों की ओर ध्यान दिलाया है. उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर के रूप में संचालित होने के बावजूद अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है. गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जाना पड़ता है, जो रजौली जैसे पिछड़े क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है. इसके अतिरिक्त रजौली से दूर नवादा से तिलैया के बीच लगभग 30 किलोमीटर की घाटी क्षेत्र में अक्सर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अस्पताल में ब्लड बैंक की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है. एक ब्लड बैंक की उपलब्धता से दुर्घटना में घायल मरीजों को समय पर रक्त मिल सकेगा और उनकी जान बचायी जा सकेगी.

चिकित्सकों के खाली पदों पर हो बहाली

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह समाजसेवी रंजीत सिंह ने कुपोषित बच्चों के लिए नियमित जागरूकता अभियान चलाने और उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने पर जोर दिया. उन्होंने अस्पताल में पीकू बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता बतायी. उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पदों को जल्द भरने और ओपीडी में भीड़ कम करने के लिए उपाय करने का भी आग्रह किया. वर्तमान में सभी चिकित्सक डीएस कार्यालय में ही मरीजों को देखते हैं, जिससे ओपीडी में काफी भीड़ हो जाती है और मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी होती है, जबकि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में कमरे खाली पड़े हैं. इधर, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार ने आश्वासन दिया कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया गया है और अन्य व्यवस्थाओं पर भी अस्पताल प्रबंधन जल्द ही कार्रवाई करेगा, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version