आज से चार महीने के लिए नदी से बालू उठाव बंद

स्टॉक पॉइंट से होंगी बिक्री, एजेंसी तय करेगी रेट

By VISHAL KUMAR | June 14, 2025 4:34 PM
an image

मेसकौर.

15 जून से चार माह तक नदियों से बालू का उठाव पूरी तरह से बंद रहेगा. बिहार राज्य पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक 15 अक्त्तूबर तक यह आदेश प्रभावी रहेगा. आदेश के आलोक में प्रखंड के सभी बालू घाटों पर नदियों से बालू का खनन व परिवहन पूरी तरह से बंद रहेगा. इस बीच प्रखंड में बालू की कमी के कारण सरकारी अथवा निजी कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त बालू भंडारण की व्यवस्था की गयी है. इन चार महीनों के लिए बंदोबस्तधारकों को खनन विभाग के दिशा निर्देशों के आलोक में बालू का भंडारण कर बिक्री करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही अलग से भी भंडारण व बिक्री के लिए लाइसेंस निर्गत किये गये हैं. बता दें कि बरसात में नदियों में आये जलचरों की जीवन सुरक्षा, नदियों के अस्तित्व व पर्यावरणीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर वर्ष नदियों से खनन बंद रहता था. पूर्व में तीन माह (जुलाई से सितंबर) तक खनन बंद रहता था. परंतु, सिया द्वारा निर्गत पर्यावरणीय प्रमाण पत्र में उल्लेखित शर्तों के मुताबिक इस वर्ष से चार माह की मानसून अवधि (15 जून से 15 अक्त्तूबर) तक खनन बंद रखने का निर्देश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version