नवादा न्यूज : ट्रेन से कट कर मौत होने की आशंका
प्रतिनिधि, वारिसलीगंज.
जानकारी के अनुसार, युवक उक्त पंचायत की मुखिया आसो देवी के परिवार का सदस्य बताया जाता है. घटना के बारे में परिजन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. कुछ लोगों के कथनानुसार रोहित चेन्नई जा रहा था. ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. हालांकि, घटनास्थल पर युवक का शव रेल पटरी से बरामद हुआ है. पुलिस मामले में जांच व सत्यता पता लगाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद गांव में गम का माहौल है. बताया जाता है कि उसकी मौत के बाद उसके दोस्तों में काफी गम का माहौल है. मृतक के घर में परिजन सहित ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है