चालक को कुचल कर भाग रहा हाइवा की ट्रक से भीषण टक्कर

नेशनल हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगा तीन घंटे महाजाम

By KR MANISH DEV | June 24, 2025 4:58 PM
an image

नेशनल हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगा तीन घंटे महाजाम

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम से दिलायी निजात

प्रतिनिधि, रजौली.

सुबह-सुबह दिखा दुर्घटनाओं का मंजर

दुर्घटना की शुरुआत शेर-ए-पंजाब होटल के ठीक सामने हुई, जहां एनएल 01 एजे 4765 के चालक आरा जिले के पहाड़पुर खुर्द गांव निवासी कृष्ण मुरारी पांडेय अपना वाहन पार्क कर आराम कर रहे थे. तड़के लगभग चार बजे एक गिट्टी लदा हाइवा जेएच 12 आर 8726 होटल परिसर से बाहर निकलने के दौरान कृष्ण मुरारी के ट्रक में रगड़ खाते आगे बढ़ा. रगड़ की आवाज सुनकर कृष्ण मुरारी की नींद टूट गयी और वे अनियंत्रित हाइवा चालक से बात करने के लिए उसके वाहन के गेट पर चढ़ने का प्रयास करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों और बाद में घायल चालक के दर्दनाक बयान से जो बात सामने आयी, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी. चालक कृष्ण मुरारी पांडेय को गेट से नीचे गिराने के मकसद से हाइवा चालक ने जान-बूझकर वाहन को सड़क पर दाएं-बाएं नचाना शुरू कर दिया. इस दौरान हाइवा ने सड़क किनारे कतार में खड़ी कुछ अन्य गाड़ियों में भी टक्कर मारी और कृष्ण मुरारी को वाहन से नीचे गिरा दिया. लापरवाह हाइवा चालक ने नीचे गिरे कृष्ण मुरारी पांडेय के दाहिने पैर को कुचल दिया और तेज रफ्तार से रजौली की ओर भागने लगा, मानो कुछ हुआ ही नहीं हो.

भागने के दौरान दूसरा भीषण हादसा, फिर लगा महाजाम

हाइवा चालक की क्रूरता और लापरवाही यहीं नहीं थमी. रजौली की ओर अनियंत्रित होकर भाग रहे हाइवा ट्रक की टक्कर हदहदवा पुल के समीप नवादा की ओर से गेहूं लादकर आ रहे एक अन्य ट्रक डब्ल्यूबी 41 जे 7545 से हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गये, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा बिखर गया. इस दोहरे हादसे के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और तीन घंटे से भी अधिक समय तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे राहगीर और वाहन चालकों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आये, जिससे आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ा.

घायल चालक को पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घायल ट्रक चालक को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. सूरज कुमार ने बताया कि कृष्ण मुरारी पांडेय का दाहिना पैर गंभीर रूप से टूट गया है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है. घायल ने पुलिस को दिये बयान में हाइवा चालक पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उनके ट्रक को नुकसान पहुंचाया गया और जब वे बात करने गये, तो उन्हें जानबूझकर कुचलकर मारने का प्रयास किया. इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को शेर-ए-पंजाब होटल के समीप से और दूसरे क्षतिग्रस्त ट्रकों को हदहदवा पुल के पास से क्रेन की मदद से हटा कर यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया.

रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घायल चालक को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित के आवेदन पर संबंधित हाइवा चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version