नदी में मिट्टी के कटाव से डगमगा रही घरों की नींव, ग्रामीण चिंतित

Nawada news. प्रखंड क्षेत्र में नदियों में आयी बाढ़ के कारण तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिट्टी का कटाव हुआ है. मिट्टी का कटाव इतना ज्यादा है कि कर्बला नगर में निर्मित दर्जनों घरों की नींव डगमगा रही है.

By KR MANISH DEV | July 29, 2025 6:22 PM
an image

बाढ़ के कारण तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिट्टी का हुआ है कटाव

फोटो- नदी की धार में मिट्टी कटाव के बाद दिखाई देती दीवार.

प्रखंड क्षेत्र में नदियों में आयी बाढ़ के कारण तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मिट्टी का कटाव हुआ है. मिट्टी का कटाव इतना ज्यादा है कि कर्बला नगर में निर्मित दर्जनों घरों की नींव डगमगा रही है. ग्रामीणों मो सलीमुद्दीन, साहब खां, काजल परवीन, वसीम, शबाना खातून, मुमताज आलम और अन्य शामिल ने बताया कि बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी किनारे की भूमि का कटाव काफी तेजी से हो रहा है. ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी बारिश का मौसम आधा ही खत्म हुआ है और हालात इतने खराब हैं कि वे सभी काफी डरे हुए हैं. उन्हें डर है कि यदि इसी रफ्तार से मिट्टी का कटाव जारी रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब उनके घरों की नींव धराशायी हो जायेगी. यदि मुहल्ले में एक घर धराशायी होता है, तो आसपास के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बारिश और बाढ़ आने से पहले बाढ़ नियंत्रण केंद्र नालंदा से कुछ इंजीनियर और पदाधिकारी आये थे. उनके द्वारा प्लास्टिक के बोरों में बालू भरकर मिट्टी के कटाव को रोकने की बात कही गयी थी. पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कुछ प्लास्टिक के बोरों में बालू को भरकर नदी किनारे रखा गया था, जो पूर्णतः विफल साबित हो रही है. ग्रामीणों ने तेज रफ्तार से हो रही मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पास 52 ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त लिखित आवेदन देकर नदी किनारे दीवार निर्माण करने की अपील की है. ग्रामीणों का मानना है कि यदि मिट्टी के कटाव को नहीं रोका गया, तो नदी में आई बाढ़ के कारण उनके घरों को काफी नुकसान पहुंच सकता है और जन-जीवन भी काफी प्रभावित हो जायेगा.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस बाबत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव झा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं कर्बला नगर की वस्तुस्थिति बताये जाने पर उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version