शोभायात्रा निकाल ककोलत जलप्रपात से लाया गया पवित्र जल

Nawada news. गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुंगाई गांव में सोमवार को मां काली पूजा समिति, महुगाई द्वारा एक भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और उत्साह से परिपूर्ण रहा.

By JAVED NAJAF | April 7, 2025 10:25 PM
an image

मां काली पूजा समिति महुंगाई ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा कैप्शन:- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, गोविंदपुर गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुंगाई गांव में सोमवार को मां काली पूजा समिति, महुगाई द्वारा एक भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और उत्साह से परिपूर्ण रहा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर वृद्धजन, बहनें, माताएं बड़ी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा की खास बात यह रही कि इसमें पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालु उत्साहित होकर शामिल हुए. चारों ओर जय मां काली के जयकारे गूंजते रहे. माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. इस पवित्र अवसर पर भवनपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार भी उपस्थित हुए और कलशयात्रा में हिस्सा लेकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया. कलशयात्रा महुगाई से प्रारंभ होकर जल भरने के लिए जिले के प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात तक पदयात्रा के रूप में आयोजित की गयी. श्रद्धालुओं ने पदयात्रा कर ककोलत जलप्रपात से पवित्र जल भरकर कलश यात्रा को पूर्ण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के युवाओं और समाजसेवियों की अहम भूमिका रही. पूरे क्षेत्र में इस आयोजन की चर्चा हो रही है और लोगों ने इसे सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version