सावन से पहले ”हरा” हुआ बाजार, पसंदीदा बनी लहरिया प्रिंट वाली लहठी

Nawada news. सावन की हरियाली से पहले बाजार 'हरा' हो गया है. इस बार लहरिया प्रिंट वाली लहठी महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं.

By VISHAL KUMAR | July 9, 2025 5:31 PM
an image

मनभावन कई डिजाइनों में मिल रही है हरी चूड़ियां व लहठी

10 से 50 रुपये प्रति पीस बिक रहा सामान्य नेल पॉलिश, खूब हो रही खरीदारी

कैप्शन- बिक्री के लिए रखी चूड़ियां.

सावन की हरियाली से पहले बाजार ”हरा” हो गया है. इस बार लहरिया प्रिंट वाली लहठी महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं. हरे रंग की चूड़ियों और पारंपरिक लहरिया प्रिंट वाली लहठी की मांग भी बढ़ गयी है. खासकर महिलाओं और युवतियों के बीच लहरिया प्रिंट पर स्टोन वर्क वाली लहठी और कंगनों की धूम है. बाजार में इनकी बिक्री जोरों पर है, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं. पुराने बाजार के चूड़ी-लहठी विक्रेता सोनू अग्रवाल ने बताया कि इस बार जयपुर की लहरिया प्रिंट वाली लहठी की मांग खूब हो रही है. स्टोन वर्क वाली हरी चूड़ियों की भी खरीदारी अधिक हो रही है. चूड़ियों की कीमत 100 से 250 रुपये के बीच है. अलग-अलग डिजाइनों में ये चूड़ियां बाजार में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि लहरिया प्रिंट की लहठी की कीमत 100 से 1000 रुपये तक है.

11 से सावन शुरू, समापन नौ अगस्त को

इस बार सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसका समापन नौ अगस्त को होगा. शोभनाथ मंदिर के पुजारी प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस वर्ष सावन रक्षाबंधन के पर्व के साथ समाप्त होगा, जो इस बार नाै अगस्त को मनाया जायेगा. सावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में महादेव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है. पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई, दूसरा व्रत 21 जुलाई, तीसरा व्रत 28 जुलाई तथा चौथा व अंतिम सोमवार व्रत 4 अगस्त को किया जायेगा.

हरी बिंदी से सजेंगी महिलाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version