मशाल खेल प्रतियोगिता सफल छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र के साधो लाल आर्य कन्या इंटर विद्यालय में हुआ आयोजन

By ANIL KUMAR | April 28, 2025 3:39 PM
an image

अकबरपुर. प्रखंड क्षेत्र के साधो लाल आर्य कन्या इंटर विद्यालय में 25 अप्रैल से शुरू मशाल खेल प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना “मशाल” कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल समेत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डाॅ अनिल कुमार ने कहा कि यहां से बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे, संकुल स्तर, प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय व राज्यस्तरीय “मशाल” प्रतियोगिता कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि फिर देश स्तर के लिए उनका चयन होगा. शारिरिक शिक्षक रीना कुमारी ने बताया कि बच्चों के सेहत को ध्यान में रखने का सरकार कि यह एक अनोखी पहल है. इस कार्यक्रम से बच्चों के प्रतिभा की खोज भी हो सकेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्राओ को विद्यालय परिवार की तरफ से मेडल व प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र अमरेंद्र कुमार सतोष कुमार, मुकेश कुमार, महजवी कांलेजिएट, नितु कुमारी, पंकज कुमार, सहित खेल मे विजेता छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version