भीषण गर्मी में सीएचसी में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं
तीन जगहों पर बोरिंग करायी गयी, पर नहीं निकला पानी
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेसकौर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों और परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में प्यास से तड़पते लोगों को अस्पताल परिसर में कहीं भी साफ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सीएचसी मेसकौर में मुख्यालय के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन इतने बड़े स्वास्थ्य केंद्र में पीने के पानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. अस्पताल प्रशासन ने एक पेयजल उपकरण लगाया है, पर पानी नहीं मिलने के कारण वह भी काफी समय से खराब पड़ा है. इसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है.क्या कहते हैं प्रभारी
क्या कहते हैं बीएचएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है