रजौली. थाना क्षेत्र के लेंगुरा, बिजवन, कुतलुपुर, कांगो बिगहा व पहचावचक गांव से पुलिस बलों ने चार फरार वारंटियों व तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि न्यायालय से निकले वारंट के आलोक में पुलिस बलों के सहयोग से शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों की पहचान लेंगुरा गांव निवासी स्व जेठन महतो के पुत्र महावीर महतो, बिजवन गांव निवासी भागवत साव के पुत्र नरेश साव व मुंदिल महतो के पुत्र सुनील प्रसाद व कुतलुपुर गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी ओर फरका बुजुर्ग पंचायत के कानगो बिगहा से एक चोरी के बाइक एवं 350 लीटर देशी महुआ शराब के साथ तीन लोगों पहवाचक गांव निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र सुबोध प्रसाद यादव व मोहन प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार व कानगो बिगहा गांव निवासी भुनेश्वर प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों का स्वास्थ्य जांच शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें