नरहट में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन फ़ोटो- विधिक जागरूकता शिविर में शामिल अधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, नरहट रविवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय के आदेश से लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता अमन जैन एवं पारा विधिक स्वयंसेवक सह अधिकार मित्र मनीष सिन्हा के द्वारा नरहट प्रखंड परिसर में मध्यस्थता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. शिविर में उपस्थित लोगों को एसिड अटैक से पीड़ित को मुआवजा योजना 2016 के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विधिक सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. अधिवक्ता अमन जैन ने बताया कि एसिड अटैक वाले पीड़ित व्यक्ति को तीन लाख रुपया मुवावजा देने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि एसिड अटैक से पीड़ित व्यक्ति तत्काल एक लाख रुपया भुगतान किया जाता है. बाकी का शेष दो लाख रुपया दो माह के अंदर भुगतान किया जाता है. इसके लिए पीड़िता को थाने में एफआईआर कराना जरूरी है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं प्रधान सहायक सुनील कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विकास मित्र विजय कुमार, मुकेश राम अन्य कर्मचारियों के साथ कई गणमान्य लोग एवं आम लोग उपस्थित रहे. विदित हो की जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आए दिन विभिन्न माध्यमों से लोगों में विधिक जागरूकता को लेकर कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें