मुंशी का टीशर्ट फाड़ा, चेन तोड़ी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की कुछ महिलाओं द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी थी कि एक युवक ने कई महिलाओं से छह-छह हजार रुपये ठग लिया है. महिलाओं से प्राप्त शिकायत पर डायल 112 की टीम ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर नगर थाना में ड्यूटी पर तैनात रहे ओडी पदाधिकारी को सौंप दिया. इसके बाद आरोपित युवक से पुलिसकर्मी पूछताछ करने में जुट गये. इसी बीच आरोपित युवक तेज आवाज में बात करने लगा. जब सिरिस्ता में मौजूद थाना मुंशी नीतीश कुमार ने युवक को धीरे बोलने को कहा, तो आरोपित युवक मुंशी से मारपीट करने लगा और टीशर्ट फाड़ दिया. मुंशी के गले की चेन खींच कर तोड़ दी. गिरफ्तार आरोपित युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र गांधी नगर निवासी रामबृक्ष प्रसाद के पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है