अपहरण के चार घंटे बाद सीतामढ़ी पुलिस ने युवक को किया बरामद

NAWADA NEWS.सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी अखिलेश चौधरी ने सोमवार की सुबह सीतामढ़ी थाना पहुंचकर अपने 21 वर्षीय बेटे विक्की कुमार के अपहरण की शिकायत की. आवेदन प्राप्त होते ही सीतामढ़ी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार घंटे के बाद ही अपह्रत युवक विक्की कुमार को गया जी से बरामद कर लिया.

By VISHAL KUMAR | July 28, 2025 6:10 PM
an image

प्रतिनिधि, मेसकौर सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी अखिलेश चौधरी ने सोमवार की सुबह सीतामढ़ी थाना पहुंचकर अपने 21 वर्षीय बेटे विक्की कुमार के अपहरण की शिकायत की. आवेदन प्राप्त होते ही सीतामढ़ी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार घंटे के बाद ही अपह्रत युवक विक्की कुमार को गया जी से बरामद कर लिया. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि अपह्रत युवक के पिता अखिलेश चौधरी की दी गयी जानकारी पर सीतामढ़ी पुलिस ने दल बल के साथ गया जी के रसलपुर गुमटी के समीप से युवक को बरामद कर लिया. बरामद युवक को सीतामढ़ी थाना में रखा गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में बयान देने के बाद विक्की कुमार को अपने अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया जायएगा. मामले को लेकर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रंजन चौधरी सहित सीतामढ़ी पुलिस हर दृष्टि से जांच कर रही है. इधर, युवक के पिता अखिलेश चौधरी ने बताया कि 24 जुलाई को रात में उनके घर की दीवार पर पोस्टर चिपका कर बेटा विक्की कुमार, जिसकई उम्र 21 वर्ष है, किडनैप करने की धमकी सहित 10 लाख रुपयए फिरौती की मांग की थी. इसकी भी सूचना पुलिस अधिकारी को दी गयी थी. इसके बाद 27 जुलाई को घर में सो रहे बेटे को खिड़की से अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. जिसकी सूचना 28 जुलाई सुबह सीतामढ़ी थाना को दी गयी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version