Nawada News : अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के आठ बदमाश गिरफ्तार, नवादा के तीन

खुलासा. आर्मी का जवान बात सामान बेचने के नाम पर भेजता था लिंक, क्लिक करने पर अकाउंट हो जाता था खाली, चार राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क

By PANCHDEV KUMAR | June 2, 2025 10:38 PM
feature

दानापुर/नवादा़ पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार निरंजन कुमार माेकरी अरवल, दीपक कुमार काजीचक रासीमपुर अरवल, आर्यन राज अरवल, प्रिंस कुमार राजापर अरवल, विक्की कुमार हथियौरी पकड़ीबरावां नवादा, सत्येंद्र प्रसाद मिरिविद्या चक्रवाय वारिसलीगंज नवादा व आयुष कुमार रसनपुर जमालपुर वारिसलीगंज नवादा निवासी है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से 43, 200 नकद रुपये, 10 स्मार्ट फोन, एक बाइक, एक कार, विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, एचडीएफसी बैंक का एक आइडी कार्ड, दो स्कैनर मशीन, विभिन्न बैंक की 6 पासबुक, 3 पैनकार्ड, 4 आधार कार्ड, एक मोटर आइडी कार्ड, स्कैनर व दो

सिम कार्ड बरामद किये गये हैं.

तरह-तरह का प्रलोभन दे करते थे ठगी

गिरफ्तार साइबर ठगों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि लॉटरी लगने वालों को पैसा देने के नाम पर लालच दिया. लोन दिलाने, पैसा दिलाने, गाड़ी खरीदना और अपने आप को आर्मी का जवान बात कर सामान बेचने के नाम पर उन्हें लिंक भेजता था. उसी लिंक पर जब कोई क्लिक करता था, तो उसका अकाउंट खाली हो जाता था. केवाइसी अपडेट कराने, डेबिट कार्ड बंद होने, गेम एप पर बोनस के नाम पर लालच देकर उनका बैंक डिटेल हासिल कर लेते थे. इसके बाद ऑनलाइन ठगी करते थे. एएसपी ने बताया कि राजस्थान के कोतवली थाने में 90 हजार का साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया है, जो नवादा में खाता से निकासी किया गया है. गिरफ्तार निरंजन कुमार नासरीगंज पुलिस चौकी के पास फर्जी पता पर रहकर गिरोह का संचालित करता था. एएसपी ने बताया कि जयपुर व आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. गिरफ्तार सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जायेगा. गिरफ्तार सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version