ठगी के धंधे में लिप्त तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

कार्रवाई. कांधा गांव के बधार में पुलिस ने की छापेमारी

By BIPIN KUMAR | June 17, 2025 5:37 PM
an image

कार्रवाई. कांधा गांव के बधार में पुलिस ने की छापेमारी

सात साइबर अपराधी पुलिस को देख फरार

प्रतिनिधि,

वारिसलीगंज.

स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को ठगी के धंधे में लिप्त तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को किसी ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र की कोंचगांव पंचायत स्थित कांधा गांव के बधार में पेड़ के समीप कुछ साइबर अपराधी ठगी के धंधे में लिप्त हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. मौके से सात साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र की कोंचगांव पंचायत स्थित कांधा गांव निवासी उमेश साव के पुत्र राकेश साव व सुरेश राम के पुत्र पवन कुमार और नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र स्थित लालपुरा गांव निवासी अरविंद प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गयी है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से कीमती चार एंड्राॅयड मोबाइल व छह पन्ने का कस्टमर डाटा जब्त किया गया है. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने बताया कि धनी फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर कई भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. साइबर अपराधियों ने अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है.

इस मामले में पुअनि संजय कुमार के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार साइबर अपराधी अजय समेत आठ साइबर अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसकी जानकारी पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version