अवैध गिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

चालकों व मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By ASHUTOSH KUMAR | June 5, 2025 5:12 PM
an image

चालकों व मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

बालू के अवैध खनन तथा अवैध गिट्टी परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. बीते सप्ताह भर के आंकड़ों पर गौर करें, तो नवादा जिला खान निरीक्षक संतोष प्रकाश झा के नेतृत्व में बुधवार को चौथी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. अवैध गिट्टी का परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया. खनन विभाग और रजौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्राणचक मोड़ के समीप एनएच-20 पर अवैध गिट्टी का परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. साथ ही अकबरपुर पुलिस के सहयोग से पटना-रांची मार्ग एनएच-20 पर केंदुआ गांव के समीप अवैध गिट्टी का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को की गयी दोनों ही कार्रवाई के दौरान छापेमारी टीम को देख ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहे. इसके बाद ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है. साथ ही रजौली व अकबरपुर थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र सौंप कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों मामले में पुलिस कांड दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version