अकबरपुर सीएचसी में की गयी बैठक, बलगम कलेक्ट करने की दी जानकारी
प्रतिनिधि, अकबरपुर
अकबरपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन अभियान के तहत टीबी हारेगा, देश जीतेगा कार्यक्रम को लेकर आशा कर्मियों का प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने की. बैठक में डब्ल्यूपीडी पखवारा, दस्त रोकने पखवारा, टीबी रोगी सेवा और 100% प्रवासी बच्चों के टीकाकरण को सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. प्रभारी ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आशाओं के लिए है. यह दूसरा चरण है. जिसमें तेयार, पंचगामा, बुधुआ पंचायत को टीबी मुक्त बनाना के लिए सभी आशाओं को प्रशिक्षित किया गया. बलगम कैसे कलेक्ट करना है. कहा कि ज्यादा से ज्यादा जांच होगी, तभी हम पंचायत को टीवी मुफ्त घोषित कर सकते हैं. इसीको लेकर यह बैठक बुलाई गयी थी. सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि हर घर टीबी लक्षण, मरीजों की पहचान कर बलगम कलेक्शन होना है. तभी जांच के बाद पता चलेगा कि मरीजों में लक्षण है या नहीं. बताया कि टीबी एक जानलेवा बीमारी है. समय से जांच व उपचार के अभाव में संपर्क में रहने वाले अन्य सदस्यों में भी रोग के फैलने की आशंका रहती है. साथ ही अनियमित व अधूरे उपचार के कारण कई रोगियों में टीबी हो जाती है. जिसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को अपने अपने वार्ड और पंचायत में टीबी के मरीजों का चिह्नित करना है. साथ ही उनका इलाज कराना है. कार्यशाला के अंत में आशा कार्यकर्ताओं को सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, एसटीएस व विभागीय कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है