कचना मोड़ पर ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, रेफर

ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ा, पर पुलिस के आने से पहले फरार

By VISHAL KUMAR | June 13, 2025 5:49 PM
an image

ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ा, पर पुलिस के आने से पहले फरार

प्रतिनिधि, पकरीबरावां.

स्थानीय थाना क्षेत्र के कचना मोड़ पर शुक्रवार को एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार यादव ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कचना मोड़ बना डेंजर जोन

कचना मोड़ पर लगातार हो रहे हादसों ने इसे डेंजर जोन में तब्दील कर दिया है. स्थानीय लोगों की मानें, तो यह इलाका बीते कुछ वर्षों से दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है. वर्ष 2025 की बात करें, तो अब तक महज पांच महीनों में एक दर्जन से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और दर्जनों घायल हुए हैं. ट्रक, बस, पिकअप व टोटो जैसे भारी व हल्के वाहनों की टक्कर, पलटना और पैदल यात्रियों को रौंदने जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं. कचना मोड़ पेट्रोल पंप से पहले टर्निंग और कचना गांव की ओर जाने वाले घुमावदार रास्ते विशेष रूप से खतरनाक माने जाते हैं. स्थानीय समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने कई बार समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचायी है. समाज में उनकी सक्रियता और तत्परता की सराहना की जा रही है़ लेकिन, इन हादसों से बचाव के लिए प्रशासनिक पहल की सख्त आवश्यकता है.

स्थानीय लोग कर रहे स्थायी पुलिस चौकी की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version