हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार

Nawada news. हिसुआ के दरबार चौक स्थित बालाजी हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालकों पर फायरिंग और डकैती का प्रयास करने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार किया है.

By UDAY KR BHARTI | August 4, 2025 7:04 PM
an image

डकैती को अंजाम देने के प्रयास को लेकर किया था हमला, जहानाबाद के रहनेवाले

कैप्शन- प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान गिरफ्तार आरोपित.

हिसुआ के दरबार चौक स्थित बालाजी हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालकों पर फायरिंग और डकैती का प्रयास करने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ निवासी नित्यानंद के बेटे अभिषेक कुमार उर्फ विशाल कुमार (22) और शकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी आयुष कुमार उर्फ राजीव रंजन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर पूर्व में भी कांड दर्ज है. उनकी मंशा डकैती की घटना को अंजाम देने की थी. पुलिस ने शक जाहिर किया है कि इसमें स्थानीय अपराधी का भी हाथ हो सकता है.

25 जुलाई की रात में नौ बजे की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version