वाहन के धक्के से दो दोस्तों की मौत

नवादा न्यूज : हिसुआ-राजगीर एनएस-82 पर भेलवा गांव के सामने बाइक में मारी टक्कर

By GAURI SHANKAR | March 25, 2025 10:51 PM
an image

नवादा न्यूज : हिसुआ-राजगीर एनएस-82 पर भेलवा गांव के सामने बाइक में मारी टक्कर

हिसुआ.

सोमवार की देर रात हिसुआ-राजगीर एनएस-82 पर भेलवा गांव के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर बाजार से घर वापस लौट रहे थे. भेलवा के समीप सड़क पार करने के दरम्यान घटना हुई. विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों की पहचान छोटेलाल राजवंशी के बेटे सूरज कुमार उम्र 21 साल और अशोक चौधरी के बेटे पप्पू कुमार 19 साल के रूप में हुई है. दोनों युवक नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला फतेहपुर गांव के निवासी हैं.

दोनों दोस्त इकलौते पुत्रइस घटना के बाद दोनों दोस्त के परिवार में कोहराम मच गया है. दोनों जिगरी दोस्त थे. पप्पू कुमार की शादी की बात चल रही थी. रविवार को उसे देखने लड़की वाले आये थे. वहीं, सूरज की शादी एक साल पहले हुई थी. बताया गया कि उसकी पत्नी तीन माह की गर्भवती है. पति की मौत की खबर के बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी है. इस घटना से दोनों परिवारों समेत गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version