नवादा न्यूज : गया एसटीएफ ने अरवल में मजदूरी करते दोनों को दबोचा
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
तीन नवंबर 2016 को हुआ था हमला
दोनों अरवल के रहने वाले
पुलिस सुरक्षा में निर्माण कार्य संपन्न
माओवादी हमले के बाद दहशत में रहे ठेकेदार और मजदूर निर्माण स्थल को अधूरा छोड़ कर पलायन कर गये थे. घटना के बाद मगध डीआइजी और नवादा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने घटनास्थल का दौरा कर निर्माण एजेंसी के संवेदकों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया था. उसके बाद दोबारा से निर्माण कार्य को शुरू कराया था. इसके बाद निर्माण स्थल पर एंटी लैंडमाइंस गाड़ी के साथ सैप जवानों की टुकड़ी को तैनात कर खरौंध स्टेशन व रेलवे ट्रैक के लिए बड़े-बड़े पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है