दो दिनों में दो बाराती गाड़ियों से कई लीटर विदेशी शराब जब्त

Nawada news. जिला पुलिस की पकरीबरावां इकाई की पुलिस ने विगत दो दिनों में दो बाराती गाड़ी से विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार करने में सफल रही.

By ASHUTOSH KUMAR | May 9, 2025 10:30 PM
an image

चालक सहित नौ बाराती गिरफ्तार कैप्शन – शराब के साथ जब्त की गयी स्कॉर्पियो. -पकरीबरावां थाना परिसर में रखी गयी शराब प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नवादा पुलिस की पकरीबरावां इकाई की पुलिस ने विगत दो दिनों में दो बाराती गाड़ी से विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार करने में सफल रही. आपको बता दें कि हाल के दिनों में चली नई ट्रेंड के रूप में हर्ष फायरिंग की बात आम हो गयी है. वहीं शादी विवाह कार्यक्रमों में शराब शौकीनों के लिए पीने पिलाने का दौर भी जोरों पर होती है. ऐसे सूरत में बाराती वाहन में हथियार और शराब होने की प्रबल संभावना होती है. संभवतः इसी कोण को ध्यान में रखते हुए जिले के पकरीबरावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बारात वाहनो की जांच की और सफलता भी मिली. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात्रि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ पर वाहन जांच के क्रम में 01.750 लीटर शराब के साथ एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त किया. साथ ही चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने में भी सफल रहे. वहीं गुरुवार की रात्रि भी वाहन जांच के दौरान पकरीबरावां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जहां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार की देख रेख में किये जा रहे वाहन जांच के दौरान नवादा बाजार से कौआकोल के लिए जा रही बाराती वाहन स्कॉर्पियो से 375 एमएल की 6 बोतल रॉयल स्टैग और 5 पीस किंग फिशर कंपनी का बियर बरामद करने में सफल रही. जिसके बाद पुलिस ने चालक समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया साथ ही बीआर 27 इ 2256 नंबर की स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त लिया. पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि झारखंड से शराब खरीद कर बारात में पीने के लिए लाया था. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों के विरुद्ध शराब अधिनियम व उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को गिरफ्तार युवकों की पहचान गोदापुर के रंजन कुमार, दरियापुर के उदय कुमार, गोदापुर के केशव ,न्यू एरिया के शिवजी एवं गढपर के रघुवीर कुमार शामिल हैं. गुरुवार की कारवाई में गिरफ्तार युवकों की पहचान नारदीगंज कोहरी के प्रेम दास, कादिरगंज के जितेन्द्र कुमार, चन्द्रदीप जिला जमुई के विक्की कुमार, तेयार महुली, के सुबोध कुमार पि इस संदर्भ में पकरीबरावां थाना कांड संख्या-188/25 दर्ज किया गया है. दोनों दिन के वाहन जांच अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई चंदन सिंह, प्रशांत कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version