साइबर अपराध में लिप्त दो युवक गिरफ्तार, सात नामजद

Nawada news. शाहपुर थाने की पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध दो अलग-अलग कार्रवाई में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से अपराध में प्रयुक्त छह मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, आठ पेज डाटा शीट व 220 रुपये नकद बरामद किये गये.

By MANOJ KUMAR | July 4, 2025 9:56 PM
an image

ऑपरेशन फायरबॉल. शाहपुर थानाक्षेत्र के वाजितपुर गांव में की गयी छापेमारी

फोटो

प्रतिनिधि, काशीचक/नवादा

वहीं गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर थानाक्षेत्र के भागवतपुर गांव में छापेमारी की गयी. वहां से उक्त गांव निवासी विभूति सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते हुए पाया गया. उसके पास से ठगी में प्रयुक्त पांच पेज डाटा शीट व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में उसने साईबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सात युवकों के साइबर ठगी में संलिप्त होने की बात कही. उक्त मामले में काण्ड संख्या 67/25 दर्ज किया गया. इसमें आठ आरोपित नामजद किये गये. गिरफ्तार आरोपित सौरभ कुमार को जेल भेज दिया गया.

ऑपरेशन फायरबॉल के तहत हो रही गिरफ्तारी

जिले में ऑपरेशन फायरबॉल के तहत साइबर अपराधियों की विरोध लगातार छापेमारी की जा रही हैं. इस ऑपरेशन फायरबॉल के तहत शाहपुर थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधी पकड़े गये. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पूछताछ में गिरफ्तार साइबर ठग ने बताया है कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन तथा रिलायंस फाइनेंस के नाम पर भोले भाले लोगो से ऑनलाइन ठगी करते थे. गौरतलब है कि ऑपरेशन फायरबॉल की तहत पिछले एक माह से लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. साइबर पुलिस तथा स्थानीय पुलिस विभिन्न तकनीकी मदद से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिल रही हैं. अगर यकीन किया जाय तो पिछले एक माह में करीब 65 साइबर अपराधियों को धर दबोचे है. अगर इसी तरह लगातार करवाई होते रहे तो साइबर अपराधियों की मनोबल में कमी के साथ दहशत आयेगी. जरूरत है साइबर ठगी से बनाए गए अकूत संपत्ति की जब्त करने की एक कठोर कानून बनाने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version