बूथ सशक्तीकरण को लेकर मन लगाकर काम करें कार्यकर्ता : भाजपा
प्रखंड कार्यालय में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक
By VISHAL KUMAR | June 28, 2025 6:26 PM
मेसकौर.
प्रखंड कार्यालय में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बूथ सशक्तीकरण व सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गयी. संचालन महामंत्री नरेश यादव व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सुनील मिस्त्री ने किया. बैठक में बतौर मुख्य वक्ता जिले से अरविंद गुप्ता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा के एक-एक बूथ का महत्व है. हम सभी कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ जीतना है. 2025 विधानसभा चुनाव में रजौली विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को विस्तार से बताया और सभी कार्यकताओं और पदाधिकारियों को बूथ पर डट कर काम करने को कहा. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अजय गुप्ता व मंडल अध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि भाजपा आज कार्यकताओं के बल पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हम निश्चित रूप से रजौली विधानसभा के सीट पर जीत हासिल करेंगे़ जिला पार्षद सुरेंद्र राजवंशी ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव का समय आ गया है और जिला व मेसकौर भाजपा के सभी कार्यकर्ता पूरे मन से लगे हैं. बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, रामकुमार विद्यार्थी, नवल किशोर केसरी, सुरेंद्र राजबंशी, नंदेलाल चौहान, नरेश यादव, महेश शर्मा, लक्ष्मण कुमार, सुरेंद्र राजबंशी, नवरतन जी, सचिन कुमार, संजय मिस्त्री सुभाष चौहान, इंद्रदेव चौहान, गोरेलाल वर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .