नवादा न्यूज : फ्लाई ऐश लेकर कोडरमा से पटना के लिए चला था ट्रक चालक
रजौली.
एसपी पहुंचे घटनास्थल पर
इस घटना की सूचना के बाद एसपी नवादा अभिनव धीमान, एसडीपीओ गुलशन कुमार व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. इधर, पुलिस आसपास के लोगों एवं परिजनों से जरूरी जानकारियां इकट्ठा करने में जुटी हुई है. पुलिस बल टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि वास्तविक वस्तु स्थिति की जानकारी मिल सके. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे दो बेटों को छोड़ गये हैं.टोल प्लाजा पर अक्सर होते हैं झगड़े
टोल प्लाजा पर रजौली की ओर से नवादा जाने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग होने पर ट्रक चालकों से टोल प्लाजा शुल्क के अलावे जुर्माना वसूला जाता है. टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग का जुर्माना भरने को लेकर ट्रक चालकों और टोल कर्मियों के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है. इस झड़प में कई बार दोनों पक्षों से मारपीट व सुलह ऑन द स्पॉट हो जाता है, तो कुछ मामले थाना तक भी पहुंचते हैं. बीते कुछ माह पूर्व भी कुछ ट्रक चालकों ने विरोध दर्ज किया, तो टोल प्लाजा कर्मी भी जुर्माना लेने की जिद में अड़े रहे.
क्या कहते हैं थानेदार
इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि अंधरबारी में शव की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही वरीय पदाधिकारी को घटना के बारे में जानकारी दी. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. शव के आसपास ब्लड सैंपल वगैरह कलेक्ट किया गया है. बताया कि शव को जब्त कर नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जा चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हॉल जैसा जख्म गोली का है या किसी और चीज से हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक सुरेंद्र पंडित के पुत्र विकाश पंडित ने लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरे पिता की हत्या पैसों की लेनदेन के कारण हुई है. आवेदक ने इस हत्या के पीछे दूसरे ट्रक में पार्टनर रहे हजारीबाग के कैलाश पंडित का नाम बताया है. पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने जल्द ही मामले के उद्भेदन किये जाने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है