Vijayadashami: नवादा में नम आंखों से मां की हुई विदाई, विजयादशमी पर खेली गई सिंदूर की होली
Vijayadashami पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यहां पर सभी कार्यक्रम बंगाली रीति रिवाज के साथ होता है. यहां पर जो ब्राह्मण आते हैं.
By RajeshKumar Ojha | October 12, 2024 3:48 PM
Vijayadashami बिहार के नवादा में शनिवार को रेलवे कॉलोनी में बंगाली रीति रिवाज के साथ विजया दशमी पूजा के दिन मां दुर्गा को विदाई दी गई. यहां पर महिलाओं ने बंगाली रीति रिवाज के साथ एक दूसरे को सिंदूर लगाकर होली खेली. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवादा में यह वर्षो पुरानी परंपरा है. जो कि आज तक चली आ रहा है और इस परंपरा में काफी महिलाएं भाग लेती हैं।.
विजयादशमी के दिन मां की विदाई के समय महिलाओं द्वारा सिंदूर होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मां की आरती करने के बाद महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली. बंगाली समाज की महिलाओं ने मां को समर्पित होने वाले सिंदूर को अपनी मांग में भरकर एक दूसरे को सिंदूर से रंग दिया. यहां पर यह परंपरा 72 साल पुरानी है. जिसे यहां के लोगों ने आज निर्वहन किया.ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से पति की उम्र लंबी होती है.
माता को मिठाई खिलाने के बाद नम आंखों से उनको विदाई दी गई.बंगाल से आते हैं ब्राह्मण के द्वारा पूजा की जाती है. मां दुर्गा की मांग भर कर उन्हें मायके से ससुराल विदा किया जाता है. पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यहां पर सभी कार्यक्रम बंगाली रीति रिवाज के साथ होता है. यहां पर जो ब्राह्मण आते हैं. वह भी बंगाल से आते हैं और यहीं रह कर ही पूजा अर्चना करते हैं। बंगाली रीति रिवाज के साथ ही दशमी पूजा के दिन ही मां दुर्गा का विसर्जन भी किया जाता है.
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .