बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली, गया पुलिस और STF की टीम ने पकड़ा 

Gaya : बिहार के गया जिले की पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे.

By Prashant Tiwari | April 4, 2025 4:39 PM
an image

Gaya : बिहार के गया जिले की पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की. संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए. यह कार्रवाई इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगटी बाजार में की गई. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना : SSP  

एसएसपी ने बताया कि 3 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगटी बाजार में कुछ नक्सली सक्रिय हैं. सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष टीम गठित की गई और उसे कार्रवाई के लिए भेजा गया.  टीम जब गंगटी बाजार पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. एसएसपी के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम रूपेश पासवान (पिता उमेश पासवान, कादिरगंज, इमामगंज) बताया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कादिरगंज के तिलाठी पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. वहां से हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी तेज की और 7 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हथियारों का जखीरा बरामद 

एसएसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में पुलिस ने 3 एसएलआर, 1 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल, 527 कारतूस, 7 एसएलआर मैगजीन, 2 इंसास मैगजीन, 1 केन बम, 6 डेटोनेटर और 3 मोबाइल बरामद किए. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी है. बरामद हथियार और विस्फोटक इस बात के सबूत हैं कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिस अब गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क और योजनाओं का पता लगाया जा सके. गया एसएसपी ने यह भी बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill पर मोदी सरकार का साथ देना JDU को पड़ा भारी, मुस्लिम के बाद अब हिंदू नेता ने छोड़ी पार्टी

इसे भी पढ़ें : JDU विधायक गोपाल मंडल का दावा, राजनीति में आ चुके हैं सीएम नीतीश के बेटे निशांत   

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version