पटना. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने वर्ष 2022-2023 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. मेडिकल पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए होनी वाली विभिन्न अखिल भारतीय परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा का पूरा शेड्यूल natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने जारी नोटिस में कहा है कि एनबीइएमएस वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन से परीक्षाओं की सटीक तिथियों की जांच करते रहें. जारी की गयी तिथियां पूरी तरह से अस्थायी हैं. अधिक जानकारी के लिए www.natboard.edu.in और nbe.edu.in देखते रहें. एनबीइ की ओर से जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2023 (नीट पीजी) का आयोजन पांच मार्च, 2023 को किया जायेगा. वहीं, नीट एमडीएस परीक्षा 2022 का आयोजन आठ जनवरी 2023 को किया जायेगा. विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीइ) दिसंबर 2022 का आयोजन चार दिसंबर को होगा.
संबंधित खबर
और खबरें