सासाराम: अंधेरे में हुई नीट की परीक्षा, जनरेटर की व्यवस्था रही नदारद

सासाराम: रोहतास जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण बिजली बाधित हो गई, जिससे परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों को गहरे अंधेरे में लिखने को मजबूर होना पड़ा.

By Prashant Tiwari | May 4, 2025 7:04 PM
an image

सासाराम, राजकमल: बिहार में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति सामने आई है. रविवार को सासाराम में आयोजित नीट (NEET) परीक्षा के दौरान बिजली गुल हो जाने से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी. बताया जा रहा है कि तेज आंधी और बारिश के कारण करीब 3:30 बजे जिले की बिजली गुल हो गई, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर जनरेटर जैसी आवश्यक सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

छात्रों का समय हुआ बर्बाद 

रोहतास जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण बिजली बाधित हो गई, जिससे परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों को गहरे अंधेरे में लिखने को मजबूर होना पड़ा. कई केंद्रों पर छात्रों को कमरे बदल-बदल कर बैठाया गया, जिसमें करीब 20-25 मिनट का समय बर्बाद हुआ.एसपी जैन कॉलेज में परीक्षा दे रही रांची की छात्रा संस्कृति वशिष्ठ ने बताया कि बिजली गुल होते ही उन्हें एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया, जिससे उनके समय की बर्बादी हुई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जन सुराज करेगी आंदोलन 

वहीं, इस पूरे मामले पर जन सुराज के जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की गंभीरता को दर्शाने में बिहार की विफलता है. जन सुराज की टीम अन्य केंद्रों से भी जानकारी जुटा रही है और यदि आवश्यक हुआ तो इस लापरवाही के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है और जब तक प्रशासनिक उदासीनता दूर नहीं होती, जन सुराज का संघर्ष जारी रहेगा.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version