सिर्फ नाम के लिए है पटना में इंटरनेशल एयरपोर्ट, न आते हैं यात्री न उड़ती है फ्लाइट्स  

Patna Airport: बिहार के पटना और गया एयरपोर्ट को इंटरनेशल एयरपोर्ट का दर्जा मिला हुआ है. लेकिन यहां से सितंबर महीने में एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है.

By Prashant Tiwari | November 14, 2024 5:14 PM
feature

बिहार की राजधानी पटना में मौजूद लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है.  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर  महीने में पटना से एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है. न ही यहां पर एक भी   इंटरनेशनल पैसेंजर पहुंचा. हालांकि सिर्फ पटना नहीं देश के करीब 15 एयरपोर्ट की हालात ऐसी ही है. 

पटना से नहीं ऑपरेट हो रही इंटरनेशनल फ्लाइट 

बिहार के पटना और गया एयरपोर्ट को इंटरनेशल एयरपोर्ट का दर्जा मिला हुआ है. लेकिन यहां से सितंबर महीने में न तो एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट हुई है और न ही यहां पर एक भी इंटरनेशनल यात्री पहुंचा है. हालांकि नवंबर महीने में जरूर गया एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों का आगमन हुआ है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को मिली नई रेल लाइन परियोजना की सौगात, PM मोदी ने किया शिलान्यास

इन 15 एयरपोर्ट से नहीं उड़ीं एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट

एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, देश के कुल 15 इंटरनेशल एयरपोर्ट्स से सितंबर महीने में एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है. इन एयरपोर्ट्स में  इंफाल, कुशीनगर, पोर्ट ब्‍लेयर, राजकोट, तिरुपति, शिरडी, अगरतला, औरंगाबाद, गया, बड़ोदरा, भावनगर, जाम नगर, श्रीनगर, पटना और भोपाल का नाम शामिल है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलेगा एक और इंटरनेशल एयरपोर्ट का तोहफा, जानें किन जिले के लोगों को होगा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version