Home Badi Khabar ‘भारत हमारा बड़ा भाई, कोविशिल्ड के लिए आभार’- Modi Government ने नेपाल को दिए कोरोना वैक्सीन तो इस नेपाली सांसद ने किया पीएम मोदी का गुणगान

‘भारत हमारा बड़ा भाई, कोविशिल्ड के लिए आभार’- Modi Government ने नेपाल को दिए कोरोना वैक्सीन तो इस नेपाली सांसद ने किया पीएम मोदी का गुणगान

0
‘भारत हमारा बड़ा भाई, कोविशिल्ड के लिए आभार’- Modi Government ने नेपाल को दिए कोरोना वैक्सीन तो इस नेपाली सांसद ने किया पीएम मोदी का गुणगान

Corona Vaccine Update : Pनेपाल के सीमावर्ती पर्सा क्षेत्र नंबर एक के सांसद प्रदीप यादव ने भारत सरकार के द्वारा नेपाल को उपहार के तौर पर दी गयी कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार का स्वागत योग्य कदम बताया है. सांसद यादव ने बताया कि हमारे हितैषी के रूप में भारत सरकार के द्वारा जो कोरोना वैक्सीन नेपाल को उपलब्ध करायी गयी है, इससे दोनों देशों के संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे.

उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच न केवल कुटनीतिक संबंध है, जबकि दोनों देश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंध है. नेपाल को जब-जब आवश्कता हुई है, भारत ने बड़े भाई के रूप में नेपाल का सहयोग किया है. उन्होंने 10 लाख कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत की सरकार तथा यहां के लोगों का धन्यवाद किया है और यह उम्मीद जतायी है कि यह प्रयास दोनो देश की मित्रता में मिल का पत्थर साबित होगा. बता दें कि भारत सरकार के द्वारा बीते गुरुवार को 10 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज नेपाल को दी गयी थी.

Also Read: JDU में अब लोकसभा प्रभारी का भी होगा पद, सभी मुख्यालय और जिलों में बनेगा जदयू सेल, जानें रणनीति…

Posted By : Avinish kumar mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version