लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को हो रहे मतदान को लेकर वाल्मिकीनगर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. शहरी इलाकों की बात छोड़िये, यहां तो वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) से सटे इलाकों में भी मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाता वोट देने के लिए कतारों में खड़े रहे. बात चाहे शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों की करें या फिर ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों की, सभी केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई.
संबंधित खबर
और खबरें