अब दिल्ली नहीं होगी दूर, बिहार के इस जिले को मिली चमचमाती नई गरीब रथ एक्सप्रेस
बिहार : रेलवे ने समस्तीपुर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन 05577 संख्या के साथ सहरसा से हर गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी. जबकि आनंद विहार टर्मिनल से यह शनिवार और सोमवार को रवाना होगी.
By Prashant Tiwari | April 10, 2025 7:35 PM
बिहार : समस्तीपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई गरीब रथ ट्रेन दी गई है. यह ट्रेन सहरसा से दरभंगा होते हुए समस्तीपुर आयेगी. इसके साथ ही अयोध्या कैंट होते हुए आनंद विहार टर्मिनल को जायेगी. 05577 संख्या के साथ गरीब रथ ट्रेन सहरसा से हर गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी. जबकि आनंद विहार टर्मिनल से यह शनिवार और सोमवार को रवाना होगी.
जानिए समय और रूट
05577 संख्या के साथ यह ट्रेन रात में आठ बजे सहरसा से खुलेगी. यह समस्तीपुर रात में 12:55 बजे आयेगी. जबकि आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने के ट्रेन का समय रात 12:30 है. अयोध्या कैंट यह स्टेशन दिन में एक बजे पहुंचेगी. वापसी में 05578 संख्या के साथ गरीब रथ ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 5:15 में रवाना होगी. समस्तीपुर यह ट्रेन सुबह 4.05 में पहुंचेगी. सहरसा इसके पहुंचने का समय 10:30 है. जबकि अयोध्या कैंट स्टेशन शाम में 5 बजे पहुंचेगी.
यह ट्रेन सहरसा से झंझारपुर, दरभंगा होते हुए समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए रवाना होगी. 25 मई तक यह ट्रेन अलग-अलग तिथियों में रवाना होगी.