बिहार के गोपालगंज में यहां मनाएं न्यू ईयर पिकनिक, गंडक नदी का दियारा से लेकर किला भी नये साल पर सजकर तैयार

New Year 2024: नये साल के आगमन को लेकर तैयारी जारी है. वहीं, सोमवार को कई लोग पिकनिक मनाने के लिए जाएंगे और कई पिकनिक स्पॉट को तैयार भी किया गया है. गोपालगंज में गंडक नदी का दियारा पिकनिक का स्पॉट है.

By Sakshi Shiva | December 31, 2023 2:50 PM
an image

New Year 2024: नये साल का आगमन हो रहा है. इसकी तैयारी की जा रही है. गोपालगंज में कई जगहों को पिकनिक स्पॉट के रुप में तैयार किया गया है. शहर में बच्चों का पार्क बना है. नगर परिषद के पार्क में हाथी- घोड़ा का निर्माण किया गया है. यह बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. गंडक नदी का दियारा पिकनिक स्पॉट है. फिलहाल, नगर परिषद के पार्क में बच्चे आनंद ले रहे हैं. बच्चों के लिए जिराफ आकर्षण का केंद्र बनेगा. जिले में पिकनिक स्पॉट तैयार है अब नववर्ष के जश्न का इंतजार है. यहां आज रात से थावे मंदिर में आस्था का जनसैलाब पहुंचेगा. नववर्ष मनाने लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. यूपी से नेपाल तक के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है. डीएम ने मंदिर में विधि- व्यवस्था का जायजा लिया है. जिला प्रशासन ने रात से पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

मंदिर से लेकर गंडक नदी का दियारा बना पिकनिक स्पॉट

गोपालगंज शहर में थावे मां सिंहासिनी, थावे दुर्गा मंदिर, थावे का जंगल, हथुआ का गोपाल मंदिर, हथुआ में राजा का शीश महल, सबेया एयरपोर्ट का पिकनिक स्पॉट, नववर्ष पर घोड़ाघाट मंदिर, बेलबनवा का भव्य हनुमान मंदिर, जादोपुर रोड स्थित राम- लक्षण मंदिर, गोपालगंज शहर में बच्चों का पार्क, नगर परिषद के पार्क में बना हाथी- घोड़ा, गंडक नदी का दियारा पिकनिक स्पॉट आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र है. यहां बच्चों के लिए जिराफ आकर्षण का केंद्र होगा. आज वर्ष- 2023 अलविदा हो जाएगा. कल से नववर्ष-2024 की शुरुआत होगी. नववर्ष के लिए जिलेभर के पिकनिक स्पॉट तैयार हो चुके हैं. ऐतिहासिक मंदिर और किला भी सज- धज कर तैयार है. नगर परिषद की पार्क से लेकर रक्षा मंत्रालय के बंद पड़े हवाई अड्डा पर लोग लजीज व्यंजनों के साथ पिकनिक मनाएंगे.

Also Read: बिहार: गोपालगंज के इन मंदिरों में नए साल पर करें पूजा, नेपाल और UP से भी पहुंचते हैं भक्त, देखें तस्वीरें
थावे मंदिर में जुटेगी सबसे अधिक भीड़

सर्वाधिक भीड़ ऐतिहासिक थावे मंदिर में जुटेगी. नववर्ष के मौके पर लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. यूपी से लेकर नेपाल से श्रद्धालु आएंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने चाक- चौबंद सुरक्षा- व्यवस्था कर दी है. पुलिस बल के साथ महिला सिपाही को भी तैनात कर दिया गया है. थावे मंदिर का सुंदर जंगल भी पर्यटकों को लुभायेगा. हथुआ के गोपाल मंदिर, गंडक नदी के रेतीले जमीन और बेलबनवा हनुमान मंदिर भी जाने के लिए लोगों ने इरादा बनाया है. वहीं, साईं मंदिर, श्रीराम मंदिर, नकटो भवानी, घोड़ाघाट मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभवना है. ठंड की वजह से लोगों ने इस बार जिले के अंदर की नववर्ष का जश्न बनाने की तैयारी की है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने थावे मंदिर की सुरक्षा और विधि- व्यवस्था को शनिवार को लेकर जायजा लिया. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलेभर के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर पुलिस को कई निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि नववर्ष को लोग उमंग व उत्साह के साथ मनाएं, जिसमें पूरे परिवार की सहभागिता हो. एसपी ने कहा कि जश्न से दूसरे लोगों को परेशानी न हो, इसका भी ख्याल रखना होगा.

सैलानियों से गुलजार रहेगा हथुआ

हथुआ सैलानियों से गुलजार रहेगा. नये साल के पहले दिन का जश्न मनाने के लिए सोमवार को हथुआ में लोगों का हुजूम उमड़ेगा. इस बार हथुआ के विभिन्न ऐतिहासिक स्थल सैलानियों की भीड़ से गुलजार रहेगा. जिले के कोने- कोने से लोग नववर्ष के स्वागत में हथुआ के गोपाल मंदिर, पुरानी किला, शीश महल, राज पैलेस आदि पर्यटन स्थलों पर अपने दोस्त व परिवार के साथ पहुंच कर जश्न मनाएंगे. साथ ही मौके के यादगार बनाने के लिए जम कर फोटोग्राफी भी करेंगे. सैलानियों की आने वाली भीड़ को लेकर हथुआ के विभिन्न होटल व रेस्टोरेंट भी सज- धज कर तैयार हो गए हैं.

Also Read: बिहार: वैशाली की इन जगह पर मनाएं नए साल का जश्न, प्राकृतिक सौंदर्य व धार्मिक महत्व से भरपूर है ये स्थल
सबेया एयरपोर्ट का रनवे लुभाएगा

सबेया एयरपोर्ट का रनवे लोगों को लुभाएगा. मीरगंज थाना क्षेत्र के सभी एयरपोर्ट पर नए वर्ष के सेलिब्रेशन को लेकर सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली पहुंचती है. नए वर्ष की सेलिब्रेशन पर पहुंचे युवाओं की टोली अपने हाथ से ही अपने मनपसंद भोजन को बनाते हैं. इसके साथ ही कई युवा बाइक और कार ड्राइव कर मौसम का आनंद उठाते हैं. सबेया एयरपोर्ट के रनवे पर सुबह 10 बजे से शाम को पांच बजे तक भीड़ रहती है. गोपाल मंदिर आकर्षण का केंद्र रहेगा. नववर्ष पर मंदिर परिसर में उमड़ेगी. दूर- दराज से लोग पहुंच कर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करेंगे. साथ ही अपने व अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना भी करेंगे. ताकि आने वाला पूरा वर्ष खुशहाल बीते. पूजा-अर्चना के बाद लोग मंदिर परिसर के रमणीक तालाब व पार्क में घंटों समय व्यतित कर जश्न मनायेंगे. मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की तैयारी की गयी है.

शाम चार बजे थावे जंगल करना होगा खाली

शाम चार बजे थावे जंगल को लोगों को खाली करना होगा. जिले का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट और प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे मंदिर के जंगलों को शाम चार बजे तक खाली करना होगा. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सूर्यास्त से पहले जंगल को खाली करने का आदेश दिया है. पिकनिक मनानेवाले युवाओं की भीड़ सुबह से ही थावे के जंगलों में जुटेगी. थावे सीओ रजत वर्णवाल, थानाध्यक्ष के अलावा कई मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर तैनात रहेंगे.

Also Read: बिहार के इन खूबसूरत स्थल पर नए साल के जश्न को बनाएं यादगार, सुकून से करें वर्ष 2024 का स्वागत
यहां है पिकनिक स्पॉट

थावे मंदिर का जंगल

गोपाल मंदिर परिसर

सबेया का हवाई अड्डा

बेलबनवा हनुमान मंदिर

गंडक नदी, मंगलपुर

(गोपालगंज से गोविंद की रिपोर्ट.)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version