बिहार: सीपीआई (एम) टेरर फंडिंग मामले में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, मगध क्षेत्र से फरार आनंद पासवान को दबोचा

बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 23 जून को मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के पुनरुद्धार सीपीआई (माओवादी) आतंकी फंडिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 11:24 AM
an image

बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 23 जून को मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के पुनरुद्धार सीपीआई (माओवादी) आतंकी फंडिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी आनंदी पासवान उर्फ ​​आनंद पासवान पर बिहार के विभिन्न थानों में पांच से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि मामले में अभी तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. आनंद पासवान से एनआईए के द्वारा पूछताछ की जा रही है. ये जानकारी एनआईए के द्वारा ट्वीटर पर दी गयी है. बता दें कि सीपीआई (माओवादी) आतंकी फंडिंग पर एनआईए के द्वारा लगातार प्रहार किया जा रहा है. इससे प्रतिबंधित संगठन की कमर टूट गयी है.

मामले में है चौथी गिरफ्तारी

मगध क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के द्वारा चलाये जा रहे टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़े मामलों में एनआईए के द्वारा लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अभी तक ये चौथी गिरफ्तारी है. जांच एजेंसी को पता चला कि पूरे मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन खुद को स्थापित करने के लिए फंड जमा कर रहा था. इस फंड से हथियार, गोला-बारूद खरीदने और नए कैडरों की भर्ती की योजना थी. इससे वो आपराधिक और हिंसक घटनाओं को नियोजित तरीके से अंजाम देने की फिराक में थे.


Also Read: Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सहुलियत, अब एक एप से हो जाएगा इतना काम..
सीपीआई (माओवादी) ने कई घटनाओं को दिया अंजाम

हाल के दिनों में बिहार के साथ झारखंड में सीपीआई (माओवादी) की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. प्रतिबंधित संगठन के द्वारा कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. कई नक्सली हमलों की जिम्मेदारी इस संगठन के द्वारा लिया गया है. सीपीआई (माओवादी) पर भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. फिर भी बिहार-झारखंड में कई स्थानों पर ये अपने पैर धीरे-धीरे पसार रहा है. एजेंसी के मुताबिक सीपीआई (माओवादी) के कुछ लोग इस संगठन को फिर से वजूद में लाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version