राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, मोतिहारी से NIA ने PFI के 8 सदस्यों को उठाया, पुलिस टीम भी छापेमारी में शामिल

बिहार के मोतिहारी में NIA, यूपी पुलिस और बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि टीम ने पीएफआइ से संबंध रखने वाले आठ लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, अधिकारी दो लोगों के ही हिरासत की बात कह रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 9:48 AM
feature

बिहार के मोतिहारी में NIA, यूपी पुलिस और बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि टीम ने पीएफआइ से संबंध रखने वाले आठ लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, अधिकारी दो लोगों के ही हिरासत की बात कह रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए सभी लोगों का संबंध पीएफआइ से है. बताया जा रहा है कि अयोध्या में श्री राम के बाल रुप की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से निकाली गयी शालीग्राम शिला को जब मुजफ्फरपुर के रास्ते लेकर जाया जा रहा था, तो दानिश नाम के एक व्यक्ति ने वीडियो जारी करके आपत्तिजनक टिप्पनी की थी. इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हिरासत में लिए गए लोगों में दानिश भी शामिल है. ऐसे में समझा जा रहा है कि टीम के द्वारा इसी मामले में कार्रवाई की गयी है. हालांकि, पूरे मामले की अभी पुलिस या एनआइए की तरफ से आधिकारिक पुष्टी नहीं की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version