Gaya: विश्व शांति की कामना के साथ निगमा मोनलम चेन्मो का हुआ समापन

Gaya: विश्व शांति की कामना के साथ महाबोधि मंदिर में आयोजित 36वें निगमा मोनलम चेन्मो का शुक्रवार को समापन हो गया.

By Prashant Tiwari | February 7, 2025 6:25 PM
an image

Gaya: विश्व शांति की कामना के साथ महाबोधि मंदिर में आयोजित 36वें निगमा मोनलम चेन्मो का शुक्रवार को समापन हो गया. 29 जनवरी को इसका शुभारंभ किया गया था. निगमा मोनलम चेन्मो इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित पूजा में भारत, भूटान व नेपाल के साथ ही अन्य देशों से भी निगमा पंथ के लामा, नन व श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन समिति के मुताबिक पूजा में आठ हजार से ज्यादा लामा व नन शामिल हुए. उन्होंने पूजा-अर्चना के साथ ही विश्व में शांति, करुणा व भाईचारे की कामना की. समापन के अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया व पूजा का नेतृत्व कर रहे वरीय लामा व रिनपोचे से लामाओं व श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद ग्रहण किया.

पूजा को लेकर बोधगया में बढ़ी रही चहल-पहल

पूजा को लेकर बोधगया में चहल-पहल बढ़ी रही व एक साथ 10 दिनों तक 10 हजार से ज्यादा लामा, नन व श्रद्धालुओं की मौजूदगी से बोधगया स्थित होटल, बौद्ध मठों के साथ-साथ अन्य कारोबार को भी लाभ पहुंचा. फुटपाथ से लेकर बड़े दुकानदारों की भी बिक्री होती है व बोधगया की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है. बोधगया के पर्यटन सीजन में आयेाजित होने वाली बड़ी पूजा में शुमार निगमा मोनलम चेन्मो के संबंध में बोधगया के व्यवसायियों का मानना है कि इसके बाद यहां बौद्ध श्रद्धालुओं की आवाजाही कम हो जाती है व बोधगया का पर्यटन सीजन भी अंतिम दौर में पहुंच जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किया जायेगा बुद्ध अक्षेभ्या मंत्र जाप

हालांकि, विश्व शांति की कामना के साथ महाबोधि मंदिर में विभिन्न बौद्ध संगठनों द्वारा पूजा का आयोजन होते रहेगा व इस सत्र की अंतिम पूजा 17 मार्च से 21 मार्च तक यूपी स्थित वट सिद्धार्थ राजमोंशन द्वारा पहला थाइलैंड चैंटिंग समारोह के साथ होगा. इससे पहले दो मार्च से 15 मार्च तक ड्रुक नवांग थूबतेन चोलिंग मोनास्टरी द्वारा बुद्ध अक्षेभ्या मंत्र जाप किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Patna: जिस कॉलेज में पढ़े वहीं प्रिंसिपल बने अतुल आदित्य, बेहद ही रोचक है सफलता की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version