मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.सीएम के जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से पटना लौटने के क्रम में शनिवार को पटना हवाई अड्डे पर हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने गाजे–बाजे के साथ उनका स्वागत किया और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. उनके साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी थे. नीतीश के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी भी की. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनेंगे और हम सब भी अधिक उत्साह से पार्टी के लिए कार्य करेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के कमान संभालने से लोकसभा चुनाव को लेकर वे नये सिरे से चार्ज होंगे. एयरपोर्ट पहुंचे प्रदेश महासचिव रंजीत झा ने कहा कि मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई देने आये हैं. उनके अध्यक्ष बनने के अगले दिन ही शनिवार को पटना स्थित जदयू दफ्तर में कार्कर्ताओं की भीड़ जमा हुई. कई ने कहा कि वे महीनों बाद पार्टी कार्यालय आये हैं. कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे मुख्यमंत्री को नयी दिल्ली से पटना पहुंचने पर उनका अभिनंदन करने पटना एयरपोर्ट गये थे. जानकारी मिली कि सीएम जदयू कार्यालय पहुंच सकते हैं, तो एयरपोर्ट से यहां पहुंचकर उनके आने का इंतजार करते रहे. बाद में उनको पता चला कि जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचने का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं था.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट