हरियाणा में गरजे नीतीश कुमार के मंत्री, जीवेश मिश्रा बोले- चुनाव में इतिहास बनाएगा एनडीए

Bihar Assembly Election 2025: बिहार दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा शामिल हुए.

By Paritosh Shahi | March 23, 2025 7:29 PM
an image

Bihar Assembly Election 2025: बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने रविवार को कहा कि इस साल नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीतने वाली है. जिस प्रकार से 2010 में एनडीए की जीत हुई थी, 2025 में उससे भी बड़ी जीत हासिल कर एनडीए इतिहास बनाएगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के अनेक राज्यों में जहां बिहार के लोग रहते हैं, वहां बिहार दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाजपा पहली बार संगठनात्मक तरीके से बिहार दिवस मना रही है. बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है, बिहार के निवासी देश और विदेश में बसे हैं.

हम बिहार को रफ्तार देते रहेंगे

जीवेश मिश्रा ने बताया कि पानीपत जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट की अगुवाई में आज बिहार समाज के लोग बड़े उत्साहित हैं और बिहार दिवस को बड़े हर्ष-उल्लास के साथ मना रहे हैं. बिहार के लोगों के लिए सरकार अनेक योजनाएं ला रही है. बिहार में इफ्तार पार्टी पर जारी सियासत पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को बिहार की रफ्तार से मतलब नहीं, इफ्तार से मतलब है. इसलिए वे इफ्तार करते रहेंगे और हम बिहार को रफ्तार देते रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर क्या बोले

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह संगठनात्मक प्रक्रिया है और जल्दी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम भी सामने आएगा. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलकर रहने, एक रहने और सेफ रहने का सुझाव दिया. बिहार के मूल निवासी और भाजपा के पानीपत जिला प्रवक्ता वेद पाराशर ने कहा कि बिहार के प्रवासियों के हितों और सुरक्षा के लिए नया मंच दिया जा रहा है. हरियाणा के मूल निवासी बिहार के प्रवासियों के साथ मिलकर रहते हैं. बिहार के प्रवासियों को राजनीति में भी एक उचित स्थान मिले, इसके लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश पार्टी का नेतृत्व भी विचार-विमर्श कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Siwan News: 13 लड़की फरार होने के मामले में डीएम का बड़ा एक्शन, तीन निलंबित और दो दलों का हुआ गठन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version