Bihar: लखीसराय को नीतीश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 26.60 करोड़ की लागत से किऊल नदी पर बनेगा बेली ब्रिज
Bihar: राज्य सरकार ने किऊल और लखीसराय को जोड़ने वाले बेली ब्रिज के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इस परियोजना पर करीब 26.60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. सरकार के इस ऐलान के बाद से ही लंबे समय से इस पुल की मांग कर रहे स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है.
By Prashant Tiwari | July 8, 2025 3:33 PM
Bihar: बिहार की नीतीश सरकार ने लखीसराय जिले को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने किऊल और लखीसराय को जोड़ने वाले बेली ब्रिज के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इस परियोजना पर करीब 26.60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. राज्य के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि किऊल नदी पर पुराने रेलवे पुल की जगह पर 9×45.72 मीटर आकार का नया बेली ब्रिज बनाया जाएगा. यह पुल न केवल सड़क संपर्क को बेहतर बनाएगा, बल्कि रेलवे के वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी काम करेगा, जिससे आपातकालीन सेवाओं और यात्री सुविधाओं को मजबूती मिलेगी.
पुल की विशेषताएं:
लंबाई: 9×45.72 मीटर
कैरिजवे की चौड़ाई: 4.25 मीटर
दोनों ओर का प्रक्षेपण: 1.5 मीटर
कार्य: दोहरी रेलवे संपर्क का विकल्प, आपात सेवाओं में सहायक
तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने पुराने रेलवे पुल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि उसकी नींव पर बेली ब्रिज की स्थापना संभव और उपयुक्त है.
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
लंबे समय से इस पुल की मांग कर रहे स्थानीय नागरिकों में राज्य सरकार की मंजूरी के बाद खुशी की लहर है. किऊल और लखीसराय स्टेशन के बीच सीधा संपर्क बहाल होने से यात्रियों और व्यापारियों दोनों को सुविधा मिलेगी. वहीं लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में भी सड़क संपर्क को सशक्त करने के लिए दो प्रमुख परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है:
इन दोनों सड़कों की कुल लंबाई 10.85 किलोमीटर होगी, जिस पर 19.08 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार, परिवहन और सामाजिक विकास को गति देगी. बता दें कि इन सड़कों की घोषणा केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पहले ही जन संवाद कार्यक्रम के दौरान की थी, जिसे अब जमीन पर उतारा जा रहा है.