बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, ऐलान जान खुश हो जाएंगे आप

बिहार: बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के बच्चों को कोटा-दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बात की जानकारी आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में वाईफाई और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई.लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी.

By Prashant Tiwari | May 24, 2025 7:57 PM
an image

बिहार, मुजफ्फरपुर, प्रेमांशु शेखर: बिहार के आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के बच्चों को कोटा-दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में वाईफाई और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई.लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. इसपर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है. इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इसपर कार्य शुरू हो जाएगा. 

राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में बनेगी ई.लाइब्रेरी: मंत्री

आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी तकनीकी शिक्षा का अभाव है. इस कारण लोग बच्चों को दूसरे राज्यों और शहरों में पढ़ाई के लिए भेजते हैं. बिहार में आइटी पॉलिसी लागू की गई है. ऐसे में बिहार को तकनीकी रूप से मजबूत करने और यहां के बच्चों को विधानसभा के बाद प्रखंड और पंचायत स्तर पर ई.लाइब्रेरी की सुविधा मिले. इसपर भी विचार किया जा रहा है. आइटी मंत्री एमआइटी में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निर्बाध रूप से वाईफाई की सुविधा मिले. इस पर बात चल रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों से मंत्री ने मांगा सुझाव

उन्होंने एमआइटी और दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पहुंचे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आइटी को लेकर यदि उनके पास कोई आइडिया है तो वे विभाग के साथ इसे साझा करें. विभाग की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर और जगह मुहैया कराया जाएगा. साथ ही उनके आइडिया को धरातल पर उतारने में भी विभाग सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि हम अब भी सरकार से राशन और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ही मांग करते हैं, कोई विद्यालय या पुस्तकालय की मांग नहीं करता. उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. कहा कि शिक्षित बनेंगे तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य उज्जवल होगा.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से लौटे जवान की हार्ट अटैक से मौत, चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए आए थे गांव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version