बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजगीर के वैभरगिरी पर लगे आग (Jungle Fire) का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. बैठक का आयोजन कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसपी के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वैभारगिरी पहाड़ पर बड़ी संख्या में औषधीय पौधे पाये जाते हैं. ऐसे में सीएम ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सीएम हाउस को जितना इनपूट दिया गया था. जंगल को उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें