बिहार के छपरा में शुक्रवार को एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कई अन्य लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जहरीली शराब से मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने सीधे सीधे कहा कि शराब बुरी चीज है इसलिए लोगों के हित में बिहार में शराबबंदी की गयी थी. अगर कोई तब भी पियेगा तो मरेगा ही. उन्होंने साफ-साफ कहा कि राज्य में भले ही नयी सरकार बन गयी हो मगर शराबबंदी के कानून से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी से खुशहाली आयी है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने ये बयान शुक्रवार को रक्षाबंधन के मौके पर राजधानी के इको पार्क में पेड़ को राखी बांधने पहुंचे थे. उन्होंने ये बयान उस वक्त दिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शराब का सेवन नहीं करें. उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग ऐसे होते ही है जो गड़बड़ी करते हैं. वे इधर-उधर से कुछ न कुछ समाज की व्यवस्था को खराब करने के लिए करते रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें