दिल्ली में जदयू कर रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पार्टी के कई प्रस्तावों पर आज लग सकती है मुहर
दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हो रही है. पार्टी के कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 29, 2024 1:24 PM
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को नई दिल्ली में हो रही है. कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में देशभर से जदयू के करीब एक सौ नेता शामिल हो रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी इस बैठक में शामिल होने आयोजनस्थल पर पहुंचे. आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है.
सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को ही नई दिल्ली पहुंच चुके थे. नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में आयोजित इस बैठक में देशभर से जदयू के करीब एक सौ नेता शामिल हो रहे हैं. इस दौरान हाल के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन, एनडीए के घटक दल के रूप में पार्टी का प्रदर्शन, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति, जाति आधारित गणना के बाद की स्थिति सहित कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही पार्टी के कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कई नेताओं को नई जिम्मेदारी और कई की जिम्मेदारी बदलने पर भी मुहर लगाये जा सकते हैं.
#WATCH | Bihar CM and JD(U) president Nitish Kumar chairs party's national executive meeting in Delhi pic.twitter.com/Py1wFszPxH
पिछली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे नीतीश कुमार
इस बैठक में राज्य सरकार में पार्टी के तमाम मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी ने संबंधित नेताओं को संदेश भेजा था. पार्टी सूत्रों ने इसे संगठन की रूटीन बैठक बताया था. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हर साल होती है. इसके पहले 29 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सौंपी गई थी.