Bihar: अदब से ले नाम, नीतीश कुमार तेजस्वी के लिए पिता समान, लालू के करीबी रहे नेता की सलाह 

Bihar: पाटलीपुत्र से सांसद रहे रामकृपाल यादव ने गुरुवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मिली हार की वजह से RJD नेता परेशान हो गए है.

By Prashant Tiwari | December 26, 2024 6:04 PM
an image

Bihar: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने गुरुवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव के ‘मानसिक रूप से बीमार लोग के बिहार चलाने’ वाले बयान पर कहा कि उप चुनाव में राजद का सूपड़ा साफ होने से राजद नेता परेशान हो गए हैं. 

नीतीश कुमार तेजस्वी के लिए पिता समान: रामकृपाल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि अगर आप प्रतिपक्ष के नेता हैं, तो किसी भी नेता के विरोध में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. नीतीश कुमार न केवल बिहार के मुख्यमंत्री हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं, बल्कि, उनके पिता तुल्य भी हैं। उनके बारे में ऐसा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उन्हें कुछ प्राप्त नहीं होगा. 

नीतीश कुमार भारत रत्न के हकदार 

पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने विगत वर्षों में जिस प्रकार से निःस्वार्थ भाव से बिहार के लोगों की सेवा की है और बिहार को आगे ले जाने का काम किया है, बिहार को ‘जीरो से हीरो’ बनाया है, वह तारीफ योग्य है. इसलिए, उनको जो भारत रत्न देने की मांग हो रही है, वह मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद ने लालू यादव के लिए मांगा संयुक्त राष्ट्र अवॉर्ड, कहा- मोदी सरकार UN से दिलाए पुरस्कार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version