नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं और रहेंगे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के दावे से BJP को मिली राहत

Bihar: बिहार में सियासी हलचल के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसी बात कही है जिससे बीजेपी के खेमें के नेताओं को राहत मिली है.

By Prashant Tiwari | January 5, 2025 4:37 PM
an image

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और एनडीए के साथ ही रहेंगे. बोधगया स्थित अपने आवास पर रविवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ पहाड़ की तरह डटे हुए हैं. उन्होंने कई बार यह बात कही है. वह (नीतीश कुमार) तेजस्वी यादव के साथ क्यों जाएंगे, जिनके कार्यकर्ता ने यहां जमीन हड़प ली है. 

तेजस्वी यादव के गुंडों ने गरीबों की जमीन लूटी: जीतन राम मांझी

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के गुंडे-मवाली लोगों ने गरीबों को दी हुई पर्चे की जमीन लूट ली. नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन की सरकार चलाई है, वह अपना नाम तेजस्वी यादव के साथ जाकर क्यों बदनाम करेंगे. तेजस्वी के साथ जाकर वह कभी भी 2005 के पहले वाली स्थिति में बिहार को नहीं जाने देंगे.

छात्रों को उकसाकर राजनीति कर रहे प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के अनिश्चितकालीन अनशन से जुड़े एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों को उकसाकर राजनीति कर रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अपना स्टैंड रखकर परीक्षा ले रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू-नीतीश इशारों में करते हैं बात! मीसा भारती ने बताया कब आएंगे साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version